– पेंचक सिलाट खिलाड़ी अजय कालिया और महेन्द्र स्वामी ने जीते 1-1 स्वर्ण पदक, खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई
भोपाल, 23 मई . भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा देश में पहली बार आयोजित प्रथम खेलो इण्डिया बीच गेम्स में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पेंचक सिलाट खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए. इनमें पेंचक सिलाट के टेण्डिंग (फाइट) इवेन्ट में मध्य प्रदेश के अजय कालिया और महेन्द्र स्वामी ने 1-1 स्वर्ण पदक जीते हैं.
दरअसल, भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा देश में पहली बार प्रथम खेलो इण्डिया बीच गेम्स का आयोजन 19 से 24 मई तक दमन दीव के घोघला द्वीप में किया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के 39 खिलाड़ी और 11 आफिशियल्स सहित कुल 50 सदस्यीय दल प्रतिभागिता कर रहे है. मध्य प्रदेश के पेंचक सिलाट खिलाड़ियों ने अब तक दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल पांच पदक अर्जित किये है. प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने पेंचक सिलाट में पांच पदक अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
प्रथम खेलो इण्डिया बीच गेम्स में कुल 8 खेल शामिल है. इनमें- सेपक ताक्रो, 2. पेंचक सिलाट, 3. बीच कबड्डी, 4. ओपन वॉटर स्विमिंग, 5. बीच व्हॉलीबाल 6. बीच सॉकर 7. मल्लखम्ब और 8.टग आफ वार डेमो स्पोर्ट्स के रूप में शामिल हैं. शुक्रवार को खेले गए पेंचक सिलाट के टेण्डिंग (फाइट) 70 से 75 किग्रा बालक व्यक्तिग इवेन्ट में मध्य प्रदेश के अजय कैला ने स्वर्ण पदक, अंडमान निकोबार के एम लोगार्जुन ने रजत पदक और हवेली दमन एवं द्वीप के हंसदा आकाश ने कांस्य पदक अर्जित किया. इसी तरह फाइट (टेण्डिंग) 85 से 90 किग्रा बालक व्यक्तिग स्पर्धा में मध्य प्रदेश के महेन्द्र स्वामी ने स्वर्ण पदक, जम्मू एण्ड कश्मीर के जिब्रान मकसूद ने रजत पदक और उडीसा के रूद्र प्रताप संदगी कांस्य पदक अपने नाम किया.
तोमर