पानीपत, 24 अप्रैल . पानीपत के संजय चौक पर एक सड़क हादसे में दिव्यांग युवक की मौत हो गई. दिव्यांग को उसके पड़ोसियों ने वहां से गुजरते वक्त सड़क पर देखा और पहचान की. इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया.
सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक दिव्यांग को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मृतक के भाई दीपक ने गुरुवार काे बताया कि वह जग जीवनराम कॉलोनी का रहने वाला है. वे चार भाई थे. जिनमें बड़े भाई की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर भाई सोहन उर्फ सोनू (36) था. जो दिव्यांग और अविवाहित था. सोहन पिछले 12 दिनों से घर से बाहर था. जिसकी सड़क हादसे में मौत की खबर पड़ोसियों ने दी. परिजनों को नहीं पता कि सोहन का एक्सीडेंट किस तरह हुआ है.
परिजनों ने यह भी बताया कि जांच-पड़ताल में पता लगा कि सोहन संजय चौक पर ही स्थित एक धार्मिक स्थल पर रहता था. जहां पर वह खाना खाता था. इतना ही नहीं, वह पिछले काफी समय से भीख मांग कर अपना गुजारा चला रहा था. इससे पहले भी वह कई बार घर से जा चुका है. जो कई-कई दिनों बाद घर लौट आता था लेकिन, इस बार वह नहीं लौटा और उसकी मौत की खबर मिली है.
/ अनिल वर्मा
You may also like
जेसीबी से सड़क खोदकर केबल चोरी कर रही गैंग
शराब कारोबार में उप मुखिया पत्नी सहित गिरफ्तार
नारनौल: निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
शिवपुरी : कांग्रेस ने आतंकवाद का पुतला जलाया, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
पहलगाम आतंकी हमला : झालामंड में बाजार बंद, व्यापारियों ने निकाली आक्रोश रैली