हरिद्वार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जंगली हाथियों का प्रवेश लगातार शहरी क्षेत्र में जारी है। जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में आज फिर से आने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। सुबह के समय जगजीतपुर में हाथियों का झुंड आ गया। जिस कारण से इलाके में हडकंप मच गया और लोग घरों में घुस गए। वहीं विचरण के लिए आए हाथियों के एक झुंड में से एक हाथी बच्चे की तरह फिसलकर गिर गया। काफी देर कालोनी में विचरण के बाद हाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर चला गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह हाथियों का एक झुंड कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में आ धमका। हाथियों के झुंड से एक हाथी ओम साईं मोटर्स की वर्कशॉप में प्रवेश कर गया। हाथी तेज गति से वापस लौटा तो फिसल कर नीचे गिर गया। हाथी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाथियों के झुंड के आ जाने के कारण लोगों में हडकंप मच गया। लोग घरों मेंं कैद हो गए।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार नगरी का अधिकाशं हिस्सा राजाजी पार्क से सटा हुआ है। इस कारण से यहां आए दिन जंगली जानवरों के आने का सिलसिला बना रहा है। जंगली जानवरों के विचरण के स्थानों पर अब आबादी बस गयी है, जिस कारण से जंगली जानवर आए दिन आबादी क्षेत्र का रूख करते रहते हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
काला जला तवा चमकने लगेगा नए जैसा, रसोई की इन 3 चीजोंˈ से बस एक बार करनी होगी सफाई
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहाˈ यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
वाराणसी में एचआईवी के 19 पॉजिटिव मिले : डॉ प्रेम प्रकाश
ब्वॉयफ्रेंड को दिखा रही थी जलवा, पत्नी ने भेजा अपना गंदा वीडियो,ˈ देखते ही पति के उड़े होश, उठाया खौफनाक कदम
'H-1B वीजा रोकने का समय आ गया', ट्रंप की पार्टी के सांसद की मांग, वॉलमार्ट में छंटनी से बढ़ा विवाद