– दाे बदमाश माैके से फरार, तलाश जारी
लखनऊ, 17 मई . गोसाईगंज थाना इलाके में शुक्रवार आधी धात के बाद पुलिस और कार सवार बदमाश की मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी भाग गये. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने शनिवार काे बताया कि बेली अंडरपास जेल रोड के पास बदमाशों से गोसाईगंज पुलिस की मुठभेड़ हुई. कार सवार (डीएल वन सी 3934) बदमाशों में से एक बदमाश को गोली लगी है. शेष दो बदमाश मौके से भाग गये, जिनकों पकड़ने के लिए टीम कॉम्बिग की जा रही है.
अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के खतौली निवासी शोएब उर्फ गैंडा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि 05 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे थाना गोसाईगंज पर एक 12 टायर ट्रक में 20 गोवंश मिले थे. गाड़ी खराब होने के कारण ये अपराधी एक सफेद रंग की कार से भाग गए थे.
इनके पुनः लखनऊ आने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने जेल रोड पर बेली अंडरपास पर घेराबंदी की. कार सवार आए बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिसमें शोएब घायल हो गया. अभियुक्त के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, गोकशी, गैंगस्टर, पुलिस अभिरक्षा से भागने के 08 से ज्यादा मुक़दमे हैं. उसे अविलम्ब उपचार निकटतम अस्पताल भेजा गया.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
यूपी : लखनऊ में महिला की हत्या, पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच
BSNL powerful plan of ₹ 299: रोज़ 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, जानें पूरी डिटेल्स
भाजपा कार्यालय में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भव्य आयोजन
विराट कोहली को सम्मान देने पहुंचे फैंस, आसमान में भी दिखा अद्भुत नजारा
मिथुन चक्रवर्ती को मुंबई नगर निगम का नोटिस