पटना, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियाें का निरीक्षण करने बुधवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जी पहुंचे।
गया जी पहुंचते ही सबसे पहले सीएम ने भगवान विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम नीतीश सीधे देवघाट पहुंचे, जहां उन्होंने पितृपक्ष मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके बाद वे समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
मोक्ष की नगरी गया जी में 6 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाले राजकीय पितृपक्ष मेला के लिए इस समय युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है।पेयजल, आवासन, सफाई और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।इस बार भी देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
गया जी का पितृपक्ष मेला न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि यह बिहार की सांस्कृतिक पहचान और आध्यात्मिक धरोहर का भी प्रतीक माना जाता है।मोक्ष की नगरी गया एक बार फिर आस्था और परंपरा का केंद्र बनने जा रही है।
सीएम ने भगवान विष्णु के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना कर बिहार की उन्नति की कामना की। इसके बाद वे देवघाट स्थित पितृपक्ष मेला परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे। शाम को समाहरणालय में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर मेले की तैयारियों पर फीडबैक लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
`10` की उम्र` में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी`
ज्यादा सुंदर दिखने` की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं ये हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
सामने आई भारत` के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वें को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
GST की दरों में बड़ा बदलाव, टैक्स सुधार से खपत बढ़ेगी, विकास को मिलेगी तेज गति
शॉट खेलकर हाथ से बल्ला छूटा और स्टंप्स में जाने लगा, ट्रिस्टन स्टब्स ने फिर गिरते-पड़ते बचाया, देखें VIDEO