सिरसा, 12 अप्रैल . अखिल भारतीय नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखजिंद्र माहेश्वरी ने शनिवार को सिरसा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में रोजगार एक प्रमुख मुद्दा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, जिसके हिसाब से दस सालों में 20 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने कहा कि रोजगार न मिलने के कारण युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक कर नशे की ओर अग्रसर हो रही है जोकि देश के लिए शुभ संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि भगत सिंह के नाम पर रोजगार गारंटी कानून बने.
सुखजिंद्र माहेश्वरी ने कहा कि सरकार ने गुजरात, जो कि खेलों में कोई विशेष स्थान नहीं रखता, उसके लिए सालाना खेल बजट बढ़ा दिया, जबकि हरियाणा जो कि खेलों में अपनी विशेष पहचान रखता है उसके खेल बजट में सरकार द्वारा लगातार कटौती की जा रही है.
माहेश्वरी ने कहा कि जिस प्रकार से अमेरिका से लौटे भारतीयों के साथ सलूक किया गया वो सरकार से छिपा नहीं है, लेकिन सरकार ने इस मुद्देे पर संज्ञान लेने की बजाय यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि जो लोग अवैध तरीके से विदेशों में गए हंै उनके लिए सरकार कुछ नहीं कर सकती. उन्होंने बताया कि आगामी 27 अप्रेल को पानीपत में 18वां राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
job news 2025: ग्राम विकास अधिकारी सहित कई पदों पर निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Android 12 यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! गूगल अपडेट्स बंद, अब क्या करें?
Xiaomi Redmi Note 14 4G Review: Is This the Best Budget Smartphone of 2025?
नोएडा स्थापना दिवस के अवसर पर जल विभाग ने जनता को समर्पित किया मुफ्त वाटर एटीएम
Rajasthan: अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोल दी है बड़ी बात, कहा- जेल जाने की तैयारी...