जींद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जींद की नई अनाज मंडी में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर ध्वजारोहण किया। इससे पहले सांसद रेखा शर्मा गोहाना रोड पर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची और पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ध्वजारोहण के बाद सांसद रेखा शर्मा ने खुली जीप में खड़े होकर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।
रेखा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार नए आयाम छू रहा है। 11 साल पहले अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 14वें स्थान पर था, लेकिन आज विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। जल्द ही भारत अर्थव्यवस्था के मामले में सभी को पीछे छोड़ देगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करवाकर, जहां करोड़ों भारतीयों की आस्था को मजबूत करने का काम किया, वहीं तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम किया। जम्मू कश्मीर में 370 खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय केवल नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है। रेखा शर्मा ने कहा कि आज देश में धरातल तक सरकारी योजनाओं का प्रचार और प्रसार हो रहा है। पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाएं गरीब तक पहुंची हैं।
प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी बजट बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना समेत दूसरी योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रधान तेजेंद्र ढुल, पुष्पा तायल, नगर परिषद चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, एसपी कुलदीप सिंह, एएसपी सोनाक्षी, एसडीएम सत्यवान मान, डीएमसी, डीएसपी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस की टुकड़ियों के अलावा एनससीसी, एनएसएस, स्काउट, स्कूली बच्चों ने परेड की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। मुख्यातिथि सांसद रेखा शर्मा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचरियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं सफीदों में भाजपा विधायक रामकुमार गौतम।
उचाना में विधायक देवेंद्र अत्री, नरवाना में जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा और जुलाना में हिसार मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग ध्वजारोहण किया।
हालांकि जींद में कार्यक्रम का आयोजन पहले पुलिस लाइन के मैदान में होना था। यहां तक कि फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन भी वहीं किया गया। लेकिन बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल में बदलाव कर नई अनाज मंडी को बनाया गया है। कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
मैक्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को दी बधाई, 'भारत-फ्रांस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप 2047 तक और होगी गहरी'
भारत का राष्ट्रगान गाकर अमेरिकी किशोर हुआ वायरल, मनाया खास अंदाज़ में स्वतंत्रता दिवस
बर्धमान सड़क हादसा: बिहार सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 2-2 लाख रुपये
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने नाहन चौगान में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की ली सलामी
एबीवीपी ने सिरमौर कॉलेजों की समस्याओं को लेकर मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सौंपा ज्ञापन