हमीरपुर, 7 अप्रैल . जिले के यमुना पुल पर सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकाें काे रौंद डाला. दोनों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ कर मौके से भाग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जाम खुलवाते हुए कार्रवाई में जुट गई.
कानपुर नगर के यशोदानगर निवासी संजू पुत्र छोटे अपने रिश्तेदार हमीरपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव निवासी दीपक पुत्र रामऔतार के साथ आज कानपुर से हमीरपुर बाइक से आ रहे थे. जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक शहर की सीमा के यमुना पुल पर पहुंचे तो डंपर ने रौंद डाला. टक्कर के बाद डंपर के पहियाेंमें बाइक फंस कर सौ मीटर तक घसीटती चली गई और दाेनाें युवकाें की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे के बाद पुल पर वाहनाें की आवाजाही बंद हाे गई और कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में भीषण जाम लग गया. सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया.
यमुना पुल चौकी इंचार्ज दारा सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है. परिजनों को सूचना देने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए मर्चूरी में रखवाया दिया गया है. फरार चालक की तलाश कराई जा रही है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी; बुमराह और रोहित की वापसी
लाखों रूपए के नकली नोटों से दहला बांसवाड़ा का बाजार! पुलिस ने दि सतर्क रहने और तुंत सूचना देने की हिदायत
पति पत्नी का तलाक करवा देती है ये बातें, आचार्य चाणक्य से सीखे शादीशुदा रिश्ते को बचाने के जरुरी टिप्स ⁃⁃
जैसलमेर में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, मौसम विभाग के येलो अलर्ट ने बढ़ाई चिंता
गुरुग्राम में इफको चौक के पास तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौके पर मौत