Next Story
Newszop

देश-विदेश के साधकों ने इदं न मम के भाव से की नवरात्र साधना की पूर्णाहुति

Send Push

हरिद्वार, 6 अप्रैल . नवरात्र साधना के अंतिम दिन देश विदेश से आये साधकों सहित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में साधकों ने इदं न मम के भाव से अपनी-अपनी गायत्री अनुष्ठान की पूर्णाहुति की. महिला मण्डल की बहिनों ने हवन के बाद कन्या भोज के साथ नवरात्र साधना का समापन किया. इस अवसर पर शांतिकुंज परिसर में बहिनों ने 27 कुण्डीय तथा देसंविवि परिसर में छात्रों ने 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराया, जिसमें साधकों ने कई पारियों में हवन कर प्राप्त ऊर्जा को जनहित में लगाने का संकल्प लिया. वहीं शांतिकुंज परिवार ने रामजन्म महोत्सव पर भव्य रैली निकाली, जिसे महिला मण्डल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या एवं व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.

शांतिकुंज के मुख्य सत्संग हॉल में आयोजित साधकों को संबोधित करते हुए शांतिकुंज के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता ने साधना से प्राप्त ऊर्जा को समाज के हित में लगाने का आवाहन किया. इस अवसर नवरात्र अनुष्ठान में आये साधकों ने गायत्री परिवार द्वारा संचालित हो रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों को गति देने का संकल्प लिया.

हुए विभिन्न संस्कार शांतिकुंज के आचार्यों के संचालन में श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर पुंसवन, नामकरण, मुण्डन, जनेऊ, गुरुदीक्षा आदि संस्कार बड़ी संख्या में निःशुल्क सम्पन्न कराये गये. तो वहीं विभिन्न प्रांतों से आये नवदंपतियों ने पवित्र अग्नि की साक्षी में एक दूसरे का हाथ थामा.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now