चंदेरी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिससे साइबर सेल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चंदेरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से 15 मोटर साइकिल भी बरामद की हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार वहां सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर दो व्यक्तियों को फैजान उर्फ सलमान खान पुत्र आजाद खान निवासी करइयाहाट थाना दीपनाखेड़ा जिला विदिशा तथा अजय अहिरवार पुत्र दौलत राम अहिरवार निवासी अतरेजी थाना बहादुरपुर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल को चंदेरी से चोरी करना बताया।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपितों ने विदिशा, मुंगावली अशोक नगर, गुना चंदेरी एवं आसपास से कई मोटरसाइकिल चोरी करने सहित उन्हें कबाड़ में काटने के उद्देश्य से ग्राम अतरेजी के खेत में बने खपरैल में भूसे के ढेर में छुपा कर रखा होना बताया । चंदेरी पुलिस ने वहां जाकर तलाश की तो 14 अन्य मोटरसाइकिलें जब्त की गई । सोमवार को पुलिस ने आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Nirmal Kumar Vishwkarma
You may also like
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता हैˈ दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह!
अगर आप भी चाहते हैं अपने दांतों को मोती की तरह चमकाना, तो अपनाएं ये तरीका
प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्यार और आशीर्वाद दिया : पिता शंभू दयाल
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन कोˈ इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी!
Kylie Jenner और Timothée Chalamet के ब्रेकअप की अफवाहें: सच्चाई क्या है?