रायगढ़ , 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की तमनार थाना पुलिस ने आमाघाट फिटिंगपारा में 25 वर्षीय सुजीत खलखो की हत्या के मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपित सूरज धनवार और दो विधि के साथ संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
घटना 27 अगस्त की रात की है, जब प्रार्थी सुरेश कुमार मिंज ने थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर पर सुजीत खलखो के साथ भोजन कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही सूरज धनवार अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ते ही आरोपितों ने हाथ-मुक्का और टांगी से हमला कर सुजीत खलखो की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 180/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपितों को पूंजीपथरा-तमनार क्षेत्र के बीच जंगल से दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी और अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए गए। इसके बाद तीनों आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी –सूरज धनवार पिता सुकलाम्बर धनवार, उम्र 22 वर्ष, निवासी फिटिंगपारा दांदरी आमाघाट, थाना तमनार तथा
दो विधि के साथ संघर्षरत बालक
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
दिलीप ने 80k का फोन ₹53,000 बेचा तो शॉक्ड हुईं फराह खान, घाघरा-चोली में कुक ने 'आंटी किसको बोला' में की एंट्री
जब एक फिल्म की नाकामी के दर्द को शैलेंद्र ने 'जीना यहां, मरना यहां' गाने में उतार दिया
छठ पूजा पर मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज, खेसारी लाल यादव की फिल्म 'श्री 420' होगी रिलीज
भोपाल रेल मंडल में अपराध पर लगेगा लगाम, आरपीएफ का मिशन ऑक्टोपस अभियान शुरू
इस गर्मियों में बनाये तरबूज के स्वादिष्ट कोफ़्ते इस तरह