देवघर, 29 (Udaipur Kiran) । देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया के पास मंगलवार सुबह कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल है, जिनमें 4 की हालत गंभीर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।
डीआईजी अंबर लकड़ा ने बताया कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है लगभग 12 से अधिक लोग घायल हैं। दुर्घटना का शिकार हुई बस श्रद्धालुओं को लेकर बाबा नगरी से बासुकीनाथ जा रही थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना में बस चालक की भी मौत हुई है। उसकी पहचान मोहनपुर निवासी सुभाष तुरी के रूप में हुई है। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। मृतकों और घायलों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। फिलहाल, घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
'रूस से दोस्ती' पर भारत को ट्रंप की धमकी के ये चार ख़तरे
झारखंड में शराब घोटाले के बाद अब 'कोचिंग घोटाले' की बारी : भाजपा प्रवक्ता अजय साह
'कांग्रेस को राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं, वोट बैंक-तुष्टिकरण की फिक्र', राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह
अमित शाह का गोवा सीएम को कोंकणी में पत्र, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बोले- प्रदेश के लिए गर्व की बात
भटगांव आइटीआइ में कई अव्यवस्था, कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण