Next Story
Newszop

राज्य में 15 जून तक पूरा होगा सड़कों का मरम्मत कार्य:गंगवा

Send Push

image

लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने ली अधिकारियों की बैठक

कैथल, 18 अप्रैल . हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 जून से पहले सभी खराब हालत की सडक़ों की मुरम्मत सुनिश्चित करें. निर्माण एजेंसियों द्वारा निर्माण के बाद भी उनका रख-रखाव करें. वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हर घर में नल व हर नल में स्वच्छ जल की नीति के तहत हर व्यक्ति को पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. साथ ही बारिश से पहले सभी सीवरेज व नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें. इन कार्यों में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उ

न्होंने सीवन में दूषित पेयजल आपूर्ती की शिकायत पर अधीक्षक अभियंता को दो दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए, ताकि दोषी कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. मंत्री रणबीर गंगवा शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. यहां कैथल पहंचते ही विभागों के आला अधिकारियों सहित जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ व अन्य लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने जिले भर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. बाद में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने जिले में सडक़ों की स्थिति को लेकर रिपोर्ट ली. उन्होंने कहा कि जो भी सडक़ें किसी एजेंसी द्वारा बनाने के बाद जितनी अवधि तक उन्हें उस एजेंसी द्वारा ठीक रखा जाना है, डीएलपी के तहत आने वाली ऐसी 1950 किलोमीटर लंबी सडक़ों की मुरम्मत सुनिश्चित करवाई जाए. इसके अलावा उन्होंने उन सडक़ों की भी जानकारी ली, जिनमें काम चल रहा है या फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन सडक़ों के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए. सडक़ों के निर्माण में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए. यदि गुणवता में कहीं कोई कमी पाई जाती है तो जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ठेकेदारों के कार्यो को अधिकारी समय-समय पर चैक करते रहें. यदि किसी एजेंसी का कार्य ठीक नहीं है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

हर घर में नल व हर नल में स्वच्छ जल के आदेशानुसार अधिकारी सुनिश्चित करें कि हर व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो. उन्होंने कहा कि विभाग की पेयजल व सीवरेज संबंधी अनेकों समस्याएं उनके सामने आई हैं. यह गंभीर विषय है. अधिकारी सुनिश्चित करें कि पीने के पेयजल को लेकर किसी को परेशानी न हो. पेयजल व सीवरेज लोगों के स्वास्थ्य से भी जुड़े अहम मुद्दे हैं. इसीलिए पेयजल के संबंध में लापरवाही किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी. उन्होंने जिले में महाग्राम योजना के तहत आने वाले गांव क्योडक़, पाई सहित सभी छह गांवों में अब तक हुए कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली. इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, जिला महामंत्री सुरेश संधू, बुद्घिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण प्रजापति, लघु उद्योग प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष श्याम, हरिकिशन सैनी, कुशलपाल सैन, जग्गा सैनी, वीना सेठी पूंडरी, सुभाष कुराड़, राजपाल प्रजापति, काला ढाबा वाला, संदीप पाड़ला, कृष्ण टीक, संजीव बरसाना सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे.

/ मनोज वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now