मुरादाबाद, 22 अप्रैल . नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार को बरेली निवासी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई है. आज शाम आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कराकर भेज दिया गया.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हरथला निवासी व्यक्ति की 15 साल की बेटी 16 मार्च को लापता हो गई थी. किशोरी के पिता ने बरेली के सिरोली थाना के गांव अटा निवासी शेखर पुत्र प्रमोद वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
थाना सिविल लाइन प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि किशोरी को बरामद कर बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं. मंगलवार दोपहर में आरोपित को कांठ रोड पर किले के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
जल ही जीवन का आधार है, इसकी हर बूंद सहेजें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद की कार्यकारिणी समिति की छठवीं बैठक संपन्न
ग्वालियरः हरि पर्वत की तर्ज पर विकसित होगा आनंद पर्वत
संघ लोक सेवा आयोग के क्षितिज में चमके रीवा के दो सितारे
मध्य प्रदेश में एयर एम्बुलेंस सुविधा का होगा विस्तार: मुख्यमंत्री डॉ. यादव