देहरादून, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। आज सुबह देहरादून समेत कुछ इलाकों के आसमान में बादलों के साथ ही चटख धूप खिली है। मौसम विभाग ने आज हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 0चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। लगातार हो रही बारिश से संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि यात्री मौसम की अपडेट लेकर ही यात्रा पर निकलें। आने वाले दिनों में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
गुजरात में 'आप' को मिली जीत से भाजपा डर गई: आतिशी
'लिखे जो खत तुझे' से 'ए भाई जरा देखके चलो…' की रचना करने वाले 'नीरज' खुद को मानते थे 'बदकिस्मत कवि'
Oppo Reno 11 या Find X5 5G,कौन देता है ज़्यादा वैल्यू फॉर मनी? रिजल्ट चौंकाने वाला है!
पति की दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा, 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट˚
गर्भवती महिलाओं के लिए मानसून में सुरक्षा कवच बना प्रशासन