जयपुर, 28 अप्रैल . सोडाला स्थित पुराने तेजाजी मंदिर में शिव परिवार और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा हो जा रही है. इस धार्मिक कार्यक्रम में आज (मंगलवार) को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा शामिल होगी. जिसमें गाजे-बाजे के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई सोडाला स्थित बैकुंठ नाथ मंदिर से रवाना होकर अजमेर रोड,न्यू सांगानेर रोड हुए पुराने तेजाजी मंदिर पहुंचेगी. जहां पर महिलाओं का भव्य स्वागत किया जाएगा. साथ ही भगवान शिव-पार्वती और श्री राम दरबार की झांकी सजाई जाएगी.
पंडित (पुजारी) मूलचंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सोडाला स्थित बैकुंठ नाथ मंदिर से रवाना होकर अजमेर रोड,न्यू सांगानेर रोड हुए पुराने तेजाजी मंदिर पहुंचेगी. इस बीच कलश-यात्रा को जगह-जगह स्वागत और पुष्पा वर्षा की जाएगी. इसके बाद इस दिन शाम को हवन किया जाएगा. जो सम्पूर्ण रात्रि चलेगा. इसके बाद अगले दिन बुधवार को तेजाजी मंदिर प्रांगण में हवन की पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विधि -विधान से हवन के पश्चात शिव परिवार और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पूर्व में सुबह भव्य लवाजमे के साथ भोलेनाथ और श्रीराम नगर फेरी पर निकलेगें. जो एक परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंचेगी. इसके पश्चात महाअभिषेक के बाद मंदिर में शिव परिवार और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इसके बाद भव्य श्रृंगार किया जाएगा. इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पंगत प्रसादी पाएगे.
—————
You may also like
ग्वालियरः अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड का संचालन एक माह में प्रारंभ करें
मोदी जी से मांग करते हैं कि पाकिस्तान के एक-एक आतंकवादियों को खत्म करें: बिट्टू किन्नर
आज का प्रधानाचार्य कठिन परिस्थितियों में कर रहा कार्य : डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु'
वरुणा कॉरिडोर पर बनेगा एलिवेटेड सड़क और फ्लाईओवर, कमिश्नर ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
जुड़वा होने का भाइयों ने उठाया फायदा, एक करता चोरी तो दूसरा CCTV के सामने रहता, पुलिस ने किया गिरफ्तार! ⤙