Next Story
Newszop

भखारा थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Send Push

पुलिस अधीक्षक ने दिए निगरानी व गुंडा बदमाशों की चेकिंग के आदेश

धमतरी, 18 मई . एसपी धमतरी जिले के थाना क्षेत्रों में अपराध कम करने थाना प्रभारियों की बैठक लेकर लगातार निर्देशित कर रहे हैं, लेकिन थाना क्षेत्रों में आदेश का पालन नहीं दिख रहा है. इसका स्पष्ट उदाहरण एसपी सूरज सिंह परिहार ने भखारा थाना में औचक निरीक्षण के दौरान स्वयं देखा. थाना के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा निगरानी व गुंडा बदमाशों की चेकिंग नही करना पाया, तो एसपी ने थाना प्रभारी को इस लापरवाही के लिए नोटिस थमाया है, इससे भखारा समेत अन्य थानों के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.

एसपी सूरज सिंह परिहार ने 18 मई को भखारा थाना का औचक निरीक्षण किया. यहां अधिकारी-कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर बीट सिस्टम प्रभावी करने पूर्व में ही निर्देशित किया गया था. इसकी समीक्षा कर बीट सिस्टम की सही फार्मेंट बताकर थाना प्रभारी को कम्प्लाइंस के निर्देश दिये. थाना भखारा क्षेत्रांतर्गत 52 गांव आते हैं इसके लिए वर्तमान में दी गई प्रचलित व्यवस्था तीन काफी नही है. अधिक संख्या में बीटों में इस तरह विभाजित किया जाए कि प्रत्येक ग्राम के लिए अधिकारी-कर्मचारी का स्पष्ट चिन्हांकन हो सके. आरक्षक गोपाल साहू, गजेन्द्र टंडन एवं दुष्यंत सिन्हा को बीट सिस्टम के संबंध में पूछताछ करने पर पुख्ता जानकारी नहीं होने एवं उनके प्रभार के बीटों में विजिट न नहीं करते पाये जाने से तीनों आरक्षकों को चेतावनी दी है. वहीं नये कानून ई-साक्ष्य एप्स का प्रयोग नहीं करते पाए जाने पर प्रधान आरक्षक अश्वनी बंजारे को दंडित किया है. थाना प्रभारी थाना में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नये कानून की धाराएं,उनके प्रावधानों एवं संचालित सभी एप्स एवं पोर्टल तथा ई-साक्ष्य की जानकारी लगातार देकर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए है. वहीं समंस वारंट तामिली के लिए लगाए गए कर्मचारियों की तस्दीक करने पर,रवाना नही होना पाये जाने से आरक्षक मददगार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर अपराधों की जानकारी थाना प्रभारी एवं विवेचकों से पेंडिंग अपराधों, शिकायत, मर्ग एवं लंबित अपराधों की पेंडिंग सूची का अवलोकन किया एवं शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए है. थाना क्षेत्र में हुए अपराधों की रोकथाम के लिए आरोपितों के विरुद्ध अधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है. थाना भखारा के रोजनामचा, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, अपराधियों की सूची, कंप्यूटर कक्ष,अपराधों की जांच, फरार आरोपितों की जानकारी ली गई. थाना प्रभारी को रामपुर एवं कोपेडीह में अभियान चलाकर शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. थाना क्षेत्रों में बेसिक पुलिसिंग करने के साथ ही जुआ सट्टा, गांजा, अवैध कारोबारियों एवं अपराधों में अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए है. इस अवसर पर थाना प्रभारी भखारा सहित सभी थाना स्टाफ उपस्थित थे.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now