Next Story
Newszop

भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन जामवाल ने बस्तर में तैनात जवानाें के कुशलता की कामना

Send Push

-भारत के सैन्य शक्ति और सेना के अद्वितीय साहस देश के लिए समर्पण का प्रतिक

दंतेवाड़ा, 11 मई . भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन अजय जामवाल एवं महामंत्री संगठन पवन साय रविवार काे दंतेवड़ा पंहुचकर माँ दंतेश्वरी के दर्शन कर सेना के जवानो एवं बस्तर में तैनात जवानाें के कुशलता की कामना की . भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन अजय जामवाल ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए उन्हाेने कहा कि भारत के सैन्य शक्ति एवं सेना के अद्वितीय साहस देश के लिए समर्पण का प्रतिक है. भारतीय सेना के जाबाज लगातार अपना पराक्रम दिखा रहे है . सैन्य शक्ति के उच्च मनोबल के लिये एवं बस्तर में तैनात जवानों के लिये माँ दंतेश्वरी से मंगल कामना की है. इस दाैरान बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह, सह प्रभारी निरंजन सिन्हा, नन्दलाल मोडामी, संग्राम सिंह राणा, दीपक बाजपेई, मुकेश शर्मा, सत्यजीत चौहान, नीलम ठाकुर, सोडमू कोर्राम सहित भाजपा कार्यकर्त्ता माैजूद थे.

—————

/ राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now