बलरामपुर, 21 अप्रैल . युवा क्रिकेट क्लब बलरामपुर के तत्वाधान में रविवार देर रात को जिला स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में दहेजवार की टीम ने जीत दर्ज की है. फाइनल मुकाबले में दहेजवार की टीम ने वाईसीसी बलरामपुर को पराजित किया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष भानू दीक्षित, जयप्रकाश, पार्षद गौतम सिंह सहित अन्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के साथ व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
विजेता टीम को 51 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया, वहीं उपविजेता वाईसीसी बलरामपुर को 25 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि दोनों टीमों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया. क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है. हमारे क्षेत्र के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर में भी अपने खेल का प्रदर्शन कर सके ऐसी मेरी शुभकामना है.
इसके पहले दहेजवार की टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 123 रन बनाए. जवाब में वाईसीसी बलरामपुर की टीम 112 रन ही बना पाई. पूरे टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले हर्षल को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. बेस्ट बॉलर आशीष पांडया, बेस्ट बैट्समैन हैप्पी एवं फाइनल के मैन ऑफ द मैच तौकीर को दिया गया.
आयोजन को सफल बनाने में युवा क्रिकेट क्लब के सदस्य श्रवण सोनी, अमित गुप्ता मंटू, आशु, रोहित, विवेक, वशिष्ठ विनय, विवेक, अनुराग, विधायक, रिकी, बलवंत सहित सक्रिय रहे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
Elon Musk की मां ने भारत में मनाया अपना 77वां जन्मदिन, फूल देकर बेटे ने दी बधाई
कच्चे तेल की कीमतों में 1% से अधिक की गिरावट, अमेरिका-ईरान वार्ता में प्रगति और रूस-यूक्रेन युद्धविराम का असर!
दिल्ली-हावड़ा वंदे रूट पर चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर, जानिए कितना होगा जानिए किराया और टाइमिंग
Mardaani 3: Rani Mukerji की वापसी, रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान
US Vice President JD Vance Arrives in New Delhi, Begins India Visit with Akshardham Temple Visit