कोरबा, 8 अप्रैल . नगर पालिक निगम कोरबा के बडे़ बकायादारों द्वारा यदि तत्काल बकाया कर राशि निगम कोष में जमा नहीं कराई जाती तो उनकी सम्पत्ति, भवन व दुकान आदि को सील किया जाएगा. आज मंगलवार को निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम की राजस्व वसूली कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए करों की कम वसूली पर गहरी नाराजगी जताई तथा जिन बकायादारों द्वारा बकाया कर की राशि जमा नहीं कराई जा रही है, उन पर नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही किए जाने, सम्पत्तियों को सील किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा, सम्पत्तिकर अधिकारी अनिरूद्ध सिंह एवं निगम के राजस्व निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में राजस्व वसूली कार्या की समीक्षा की. इस दौरान उन्होने सम्पत्तिकर, समेकित कर, जलकर, शिक्षा उपकर, भवन, दुकान किराया सहित अन्य विभिन्न मदों के अंतर्गत प्राप्त होने वाले राजस्व के वसूली की कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा वर्तमान तक की गई कर वसूली एवं बकाया कर राशि की जोनवार, वार्डवार विस्तार से समीक्षा की.
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, विगत वर्षों की बकाया कर राशि सहित वर्तमान वर्ष की कर राशि की वसूली में अपेक्षित तेजी लाएं, बकायादारों से सतत संपर्क कर बकाया राशि निगम कोष में जमा करवाएं. आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि निगम के विकास व निर्माण कार्यो तथा नागरिक सेवाओं व सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि करदाताओं से निगम को प्राप्त होने वाले राजस्व की प्राप्ति नियमित रूप से हो तथा करों का भुगतान निगम कोष में समय पर किया जाए. आयुक्त श्री पाण्डेय ने बकाया कर राशि की कम वसूली होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की तथा बडे़ बकायादारों की सम्पत्ति, भवन, दुकान आदि को सील करने की कार्यवाही त्वरित रूप से किए जाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
आखिर कौन है हरियाणा का वो शख्स जिसे खुद PM Modi ने अपने हाथों से पहनाए जूते ? पूरी की 14 साल की प्रतिज्ञा
राजस्थान के चितौडगढ़ में रेवेन्यू इंस्पेक्टर चला रहा था घूसखोरी का 'खेल' ACB ने दलाल को दबोचा
“मुकाबला करने से बेहतर है खरीदना”- क्या मार्क जकरबर्ग को भारी पड़ेगा यह बयान?
रेलवे ग्रुप D वैकेंसी 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2025: 5000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू