वाराणसी,01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिवपुर थाना क्षेत्र के सदर तहसील में अधिवक्ता और लेखपाल के बीच मारपीट और अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सोमवार को लामबंद साथी अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम पोर्टिकों में जमकर प्रदर्शन किया। नाराज अधिवक्ताओं ने मारपीट मामले में आरोपी लेखपाल का निलंबन और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने बताया कि बीते गुरुवार 28 अगस्त को पलंग शहीद थाना आदमपुर निवासी अधिवक्ता राजनाथ यादव गिलट बाजार स्थित तहसील सदर में किसी काम से गए थे। तहसील में स्थित लेखपाल सदर के कार्यालय में तैनात कर्मचारी और अधिवक्ता राजनाथ के बीच धारा 34 के एक रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अधिवक्ता को कमरे से धक्का देकर निकाल दिया गया। इसके बाद लेखपाल शिवश्याम सिंह की तहरीर पर राजनाथ यादव और दो अन्य अधिवक्ताओं अभय यादव और जितेंद्र यादव पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर, लेखपाल ने भी अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन किया।
————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
इस` रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
बवासीर` जैसी पीड़ादायक समस्या का आयुर्वेदिक इलाजएक बार पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
`शराब` और बीयर के साथ ये चीजें खाना होता है सबसे ज्यादा हेल्दी, 99% लोग नहीं जानते हैं ये बात
बार-बार` पेशाब आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?
बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से फोन वार्ता