फतेहपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिले में रविवार को एशियाई योगासन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता नीतू को क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने मेडल व मोमेंटो बधाई पत्र देकर सम्मानित किया और विजेता नीतू के नाम 350 मीटर सड़क बनाने की घोषणा भी किया है।
बता दें कि दुबई के फुजैराह में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के मिराई गांव निवासी नीतू सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह गौतम ने लयबद्ध जोड़ी योग श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता में 16 देशों के 160 शीर्ष एथलीट शामिल हुए थे। इनमें चीन, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल व ईरान के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। नीतू सिंह ने छठवें एशियाई योगासन चैंपियनशिप में फर्स्ट रैंक लाकर गोल्ड मेडल जीता है।
विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि एशियाई योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जीत हासिल करना हम सब लोगों के लिए गर्व की बात है। हम सब को बिटिया पर गर्व है ऐसी प्रतिभाओं का हमेशा सम्मान होना चाहिए।
इस मौके पर देवमई मंडल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा भान सिंह परिहार, रीकेश साहू, सोनी सिंह, शारदा देवी, मान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
—————-
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
Health Tips- क्या शरीर में विटामिन्स की कमी हो गई हैं, बिना सप्लीमेंट ऐसे करें पूर्ती
Vastu Tips- घर से दूर भगाना हैं नकारात्मकता और तंगी, तो आजमाएं ये उपाय
आईसीसी रैंकिंग : वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने सिकंदर रजा
Travel Tips- सफर का आनंद बढ़ा देते हैं ये फूड्स, जानिए इनके बारे में
भीलवाड़ा में पानी में खड़े होकर जल सत्याग्रह, लोगों ने उठाया जल संकट का मुद्दा