Next Story
Newszop

बरेली में सपा नेताओं की दबंगई कैमरे में कैद, व्यापारी को सड़क पर पीटा, वायरल हुआ वीडियो

Send Push

बरेली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के नेताओं की गुंडई का एक और चेहरा सामने आया है। सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित सपा कार्यालय के बाहर सपा छात्रसभा के नेताओं ने एक व्यापारी को सरेआम पीट दिया। लात-घूंसों से हुई इस पिटाई की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पीड़ित व्यापारी श्याम कृष्ण गुप्ता का आरोप है कि सपा छात्रसभा के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा और उपाध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। व्यापारी ने बताया कि उसे जबरन घसीटकर नाली में फेंक दिया गया। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने रोकने की बजाय चुप्पी साधे रखी।

बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत व्यापारी के घर के बाहर खड़े स्कूटर को लेकर हुई। जिलाध्यक्ष की गाड़ी को निकलने में दिक्कत हुई, जिसके बाद कहासुनी शुरू हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सपा नेता व्यापारी को बेरहमी से पीट रहे हैं।

पीड़ित व्यापारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं डर के साए में जी रहा हूं। मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है। पहले भी इन नेताओं से कहासुनी हो चुकी है।”

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि, अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, जिस वजह से कानूनी कार्रवाई रुकी हुई है।

यह घटना न सिर्फ सपा की आंतरिक अनुशासन पर सवाल खड़े करती है, बल्कि पुलिस की निष्क्रियता पर भी गंभीर सवाल उठाती है। अब देखना यह है कि वायरल वीडियो और जनदबाव के बाद पुलिस और पार्टी की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Loving Newspoint? Download the app now