पौड़ी गढ़वाल, 18 अप्रैल . पौड़ी जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के नशे वाहन चलाने व यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जिले में 13 वाहन चालक शराब के नशे मिले, जिनके वाहनों को पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 194 वाहन चालकों का चालान किया गया.
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर यातायात कोटद्वार ने चार, कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने तीन, लक्ष्मणझूला ने दो, पौड़ी,लैंसडाैन,श्रीनगर व यातायात श्रीनगर की पुलिस ने एक- एक वाहन को सीज किया है. बताया कि चालकों के डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति की कार्रवाई की है. इसके अलावा चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 194 चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
मेयर जैसल ने स्ट्रीट वेंडर्स को वितरित किये लाइसेंस व परिचय पत्र
जेईई मेन सत्र-2 के नतीजे घोषित, 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल
'भरोसा कैसे करें?', उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन पर बोले मनसे प्रवक्ता
उज्जैन : महाकाल पहुंचीं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कहा- 'बाबा की वजह से ही मिला अनुपमा का रोल'
मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे में जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई : अनिल गोयल