नई दिल्ली, 18 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’’
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस स्थित इमारत में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. घटना के समय इमारत में लगभग 17 लोग मौजूद थे. तेलंगाना फायर डिजास्टर रिस्पॉन्स इमरजेंसी और सिविल डिफेंस विभाग ने हादसे की पुष्टि की है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
जींद : १२वीं का परिणाम घोषित होने के बाद अब महाविद्यालयों में दाखिले की दौड़ १९ से
2029 तक देश की हर पंचायत में पैक्स की स्थापना : अमित शाह
फरीदाबाद : प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी के लिए जारी रहेगी सीलिंग कार्रवाई: निगमायुक्त
सोनीपत:प्रोफेसर अली खान विवादित बयान से माहौल गर्माया
पाक एंबेसी में वीजा लेने गई तो अधिकारियों के संपर्क में आई ज्योति