मीरजापुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को कजली पर्व पर खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब एक 12 वर्षीय बालिका की नदी में डूबकर मौत हो गई।
लहंगपुर चौकी क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी मुकेश कोल की पुत्री कंचन (12) कजली के त्यौहार पर जरई धोने के बाद स्थानीय नदी में स्नान करने गई थी। इस दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। साथ में मौजूद बच्चियों ने गांव के संजय को घटना की सूचना दी। संजय ने तत्काल नदी में कूदकर बालिका को बाहर निकाला और परिजनों तक पहुंचाया। आनन-फानन में गांव के चिकित्सक को बुलाया गया, लेकिन उन्होंने बालिका
को मृत घोषित कर दिया।
मृतक बालिका तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़वा नेवादा में कक्षा छह की छात्रा थी। घटना की सूचना पुलिस काे खबर लिखे जाने तक नहीं दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
ग़ज़ा पर प्रियंका गांधी के बयान पर इसराइली राजदूत का जवाब, तरीक़े पर उठे सवाल
General Knowledge- क्या आपको पता हैं इंडियन आर्मी में फील्ड मार्शल की क्या सैलरी होती है, आइए जानते हैं
Health Tips- उच्च रक्तचाप के दौरान इन चीजों का करें सेवन, जानिए इनके बारे में
15 अगस्त के दिन पूरे देश के बैंक रहेंगे बंद, क्या RBI ने दी है जन्माष्टमी की छुट्टी? इन राज्य में बैंक रहेंगे बंद
General Knowledge- ये हैं भारत का सबसे सस्ता शहर, जानिए इसके बारे में