Next Story
Newszop

सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए नारायण दर्शन यात्रा प्रारंभ

Send Push

जयपुर, 26 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. इसी क्रम में सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए इन दिनों नारायण दर्शन यात्रा चर्चा में है.

नारायण दर्शन यात्रा के जयपुर प्रांत संयोजक राजेंद्र प्रसाद शर्मा धर्मगुरु ने बताया कि इस यात्रा के अंतर्गत विभिन्न संत-महंत ऐसी बस्तियों में जाते हैं जहां समाज के वंचित, उपेक्षित, अभावग्रस्त लोग रहते हैं. उन बस्तियों में जाकर संत-महंत सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं तथा सनातन के विचार और महत्व पर चर्चा करते हैं. साथ ही संत-महंत और संघ के कार्यकर्ता उन्हीं बस्तियों में लोगों के बीच बैठकर जलपान करते हैं, भजन और भोजन करते हैं. इस कार्यक्रम के तहत संघ के कार्यकर्ता अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से यह संदेश देते हैं कि हिंदू समाज में छुआछूत और अस्पृश्यता का कोई स्थान नहीं है. हम सब भारत माता के पुत्र हैं हम सब भाई हैं.नारायण दर्शन यात्रा 2017 से जयपुर प्रांत में प्रारंभ हुई. आज इसका अनुसरण समस्त भारत में किया जा रहा है. जयपुर प्रांत की 1088 बस्तियों में यह कार्यक्रम होना है. जयपुर महानगर की 257 बस्तियों में से लगभग 160 बस्तियों में कार्यक्रम हो चुके हैं.

—————

Loving Newspoint? Download the app now