धर्मशाला, 21 अप्रैल . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत दो लोगों से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के अधीन जसूर के नजदीक छतसेली में गश्त के दौरान आरोपित अभिषेक राणा, पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी सोलधा व आकर्षित, पुत्र माता दास, निवासी त्रिलोकपुर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जे से 06.10 ग्रांम हीरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
वहीं उन्होंने बताया कि मामले की जांच में यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर कुख्यात अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव के लिए मांगी एनएसजी सुरक्षा, भाजपा ने ली चुटकी
राजस्थान पुलिस की गुंडागर्दी! ढाबा मालिक से मारपीट, वीडियो डिलीट कर किए सबूत मिटाने के प्रयास, अब 5 सस्पेंड
RAS मुक्ता राव क्या होगी अरेस्ट ? पत्नी के भावुक वीडियो के बाद आया पुलिस का रिएक्शन
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू, तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन ι
HBO के The Last of Us सीजन 2 का दूसरा एपिसोड: जोएल की मौत ने दर्शकों को किया भावुक