धमतरी, 6 अप्रैल . गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या आम बात है. इस मौसम में जलस्तर गिरने से मोटर पंप भी हांफने लगते हैं. बोर में लगे मोटर पंप से कम मात्रा में पानी आता है. ऐसे में जल का दोहन निर्धारित स्थान की बजाय अन्य स्थान के लिए हो तो काफी परेशानी होती है. कालाेनीवासियाें ने रविवार काे महापाैर और आयुक्त काे मांग पत्र साैपकर अन्य वार्ड के लिए पानी भरना बंद करने की मांग की है.
गोकुलपुर वार्ड के कृदत्त कालोनी में लगाए गए ट्यूबवेल से अन्य वार्ड में पेयजल की सप्लाई हो रही जिसका वार्डवासी चार साल से विरोध कर रहे हैं. कालोनीवासी गोपाल रणसिंह, राकेश जाधव, प्रियतोष जाधव, सीके वाही, रामभवन कुशवाहा, सतीश कश्यप का कहना है कि उनके वार्ड में पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए यहां के ट्यूबवेल से पानी भरना बंद किया जाए.
गोकुलपुर, महात्मा गांधी वार्ड स्थित कृदत्त कालोनीवासियों को नगर निगम के ट्यूबवेल से पानी सप्लाई की जाती है. सुबह शाम लोगों के घरों में पानी पहुंचता है. गर्मी बढ़ने के साथ लोगों के घरों के बोर का जलस्तर नीचे आने लगा है. यहां के ट्यूबवेल से शहर में अन्य जगहों के लिए टैंकर से पानी भरा जाता है, जिसे कालोनीवासियों ने बंद करने की मांग की है. कालोनीवासियों ने निगम से मांग की है कि ट्यूबवेल से टैंकर भरना बंद किया जाए. कालोनी में चार स्थान पर सार्वजनिक नल लगाया जाए. आवेदन देने वालों में टेकराम मरड़िया, विवेक कुमार, यश गायकवाड़, डॉ. विजयलक्ष्मी, उमेश बशिष्ट, मिथिलेश उपाध्याय, देवेश कुमार, एकता सिंह, रीना भोसले, रेखा पांडे, प्रिया पांडे, यश प्रजापति, गणेशूराम साहू, राजकुमार साहू, वाणी बुधवानी, दिलीप नरसिंघानी, एनडी सोनी, रामकृष्ण साहू, विभा गुप्ता, पदमनी यादव, नेगूराम साहू, देवेन्द्र कुमार, प्रदीप यादव, गीता गुप्ता, कमलेश साहू, उमेश सिंह, डा नरेन्द्र श्रीवास्तव, गुनेश्वरी साहू, अंजु चंद्राकर शामिल हैं.
वार्ड में पानी का जल स्तर गिर रहा है
वार्ड के सुनील नरसिंघानी, राजा देवांगन, भूपेन्द्र साहू, संतोष वाही, भीखम लाल साहू, जगदीश चंद्राकर, नाव्या कोटवानी ने महापौर रामू रोहरा और आयुक्त प्रिया गोयल को बताया कि इस ट्यूबवेल से टैंकर भरने की वजह से जलस्तर गिरता जा रहा है. ट्यूबवेल का उपयोग वार्डवासियों को पानी मुहैया कराने के लिए किया जाता है. परंतु कुछ वर्षों से इसका उपयोग शहर के अन्य जगहों के लिए टैंकर से भरकर ले जाने के लिए किया जाता है. इससे जल स्त्रोत का दोहन हो रहा है. 2021 से टैंकर में भरना बंद करने की मांग करते आ रहे हैं. लगातार टैंकर में पानी भरने की वजह से कालोनी का जलस्तर गिर रहा है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
दैनिक राशिफल : 07 अप्रैल को पहली बार करोड़पति बनेंगे ये 2 राशि वाले लोग
टॉवल ढोते समय पानी में मिला दें ये चीजें.. बदबू और किटाणु दोनों का नामोनिशान मीट जाएगा ⁃⁃
Sony ने भारत में लॉन्च किए प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स LinkBuds Fit, जानिए कीमत और खासियतें
भारत की एक ऐसी जगह जहां सिर्फ 30 रुपये किलो मिलती है काजू-बादाम.. जानिए उस स्थान का नाम ⁃⁃
2 रुपए में एक लीटर पेट्रोल इतने में तो चाकलेट भी नहीं आता, जानिए किन देशों में मिलता है इतना सस्ता पेट्रोल