– मंडला जिले में मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज आदि उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे
भोपाल, 5 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार को) जबलपुर और मंडला जिले के प्रवास पर रहेंगे. जबलपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री यहां पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिमझा एवं ग्राम पवई धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके पहले मुख्यमंत्री मंडला जिले के रामनगर में आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12.30 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आएंगे तथा 5 मिनट बाद हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर एक बजे मंडला जिले में स्थित चौगान हेलीपैड में आगमन करेंगे. मुख्यमंत्री यहां रामनगर किले में आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे हेलीपैड चौगान आगमन कर जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 3.25 बजे जबलपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम रिमझा पहुचेंगे. डॉ. यादव रिमझा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम पवई धाम रवाना होंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे ग्राम पवई धाम पहुचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.20 बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 5.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे और डुमना एयरपोर्ट से शाम 5.40 बजे वायुयान द्वारा भोपाल रवाना होंगे.
तोमर
You may also like
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग, सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा 〥
IMD अलर्ट: देश के कई हिस्सों में 8 मई तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार, आंधी-तूफान की भी चेतावनी..
Met Gala 2025: Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ का मेट गाला 2025 में डेब्यू, पंजाबी अंदाज में पढ़ा इनविटेशन कार्ड
राजस्थान के 6 जिलों को निहाल कर देगा सिक्स लेन एक्सप्रेसवे, वाहनों की रफ्तार और कारोबार बढ़ेगा
70 लोगों ने 1500 सौ दिन तक लड़की के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने जब बयां की आपबीती तो पुलिस भी रह गई सन्न 〥