आमजनमानस को सिखाए आपदा से निपटने के गुर
झांसी, 7 मई . गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में बुधवार की शाम महानगर के पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की निगरानी में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी का पूर्वाभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल में इमरजेन्सी सेवा से सम्बन्धित विभागों द्वारा आपसी तालमेल व त्वारित कार्यवाही का शानदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों को आपदा या हवाई हमले जैसी परिस्थितियों में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी देते हुए ब्लैक ऑउट के दौरान अमल में लायी जाने वाली कार्यवाही एवं बरती जानी वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी.
जिलाधिकारी, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदवासियों को सुरक्षा का आश्वासन देते प्रतिबद्धता प्रकट की गयी कि प्रशासन व पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु पूर्णरुप से सदैव तत्पर है. यह मॉक ड्रिल किसी भी आपात स्थिति से तत्परता पूर्वक निपटने के लिए पूर्व अभ्यास है. इसका उद्देश्य आमजन को सचेत, आत्मनिर्भर, और मानसिक रूप से तैयार बनाना है. घबराएं नहीं यह सिर्फ एक प्रशिक्षण है. इस मॉक ड्रिल को एक सकारात्मक अवसर के रूप में लें, इससे सीखें, समझें और भविष्य के लिए तैयार रहें. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म या अन्य माध्यमों से प्रसारित झूठी या भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें. जिले की मोंठ तहसील में भी मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट का अभ्यास कराया गया.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
IPL 2025, LSG vs RCB : लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बॉर्डर क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत जरूर, घबराएं नहीं : सांसद गुरजीत सिंह औजला
राजस्थान में पति-पत्नी के जाल में फंसा रेलवे का TTE! ब्लैकमेलिंग से ऐंठे लाखों रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अरावली की गोद में स्थित Amer Fort को बनने में क्यों लग गए 100 साल ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे किले का गौरवशाली इतिहास
गैंगस्टर अबू सलेम समयपूर्व जेल से हो सकता है रिहा! महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट में कहा- प्रस्ताव विचाराधीन