–अन्य आरोपितों पर घोषित हुआ 25-25 हजार का ईनाम, दबिश जारी
प्रयागराज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित फाफामऊ थाने की पुलिस टीम ने 16 अगस्त को हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात का खुलासा करते हुए शनिवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जबकि वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही है। सभी के खिलाफ 25-25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित नवाबगंज थाना क्षेत्र के बेहाल निवासी हिमांशु भारतीया पुत्र अशोक भारतीया है। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त की शाम 4 बजे पीड़िता अपने भाई के साथ थाने पहुंची और बताया 16 अगस्त की शाम अस्पताल से अपने दोस्त के साथ कर्जन पुल से होते हुए शहर जा रही थी। इस दौरान कर्जन पुल के पास दुष्कर्म की वारदात हुई। पुलिस टीम ने इस सम्बंध में पीड़िता के प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के अनावरण के लिए सर्विलांस व एस.ओ.जी. गंगानगर टीम सहित कुल 8 टीमों का गठन किया गया था। पीड़िता से अभियुक्तों के हुलिया के बारे में पूछकर अभियुक्त का स्केच बनवाया गया। स्केच दिखाकर पूछताछ किया गया तो बरसाती उर्फ अनिल पासी के नाम से चिन्हित किया गया। मुखबिर के माध्यम से संदिग्ध बरसाती उर्फ अनिल पासी की फोटो प्राप्त कर पीड़िता से तश्दीक कराया गया तो पीड़िता ने बताया कि यही व्यक्ति है जो मेरे साथ घटना कारित किया है। पूछताछ व सी.सी.टी.वी कैमरे से पता चला कि लड़की को घर पर छोड़ने वाले व्यक्ति हिमांशु व विशाल हैं। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हिमांशु सरोज को थाना फाफामऊ की पुलिस टीम ने बेला कछार के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार हिमांशु सरोज से पूछताछ से वारदात में शामिल अन्य आरोपितों के नाम प्रकाश में आए हैं। उनकी तलाश जारी है। टीम ने आई सीसीसी व लोकल कैमरे चेक किया तो कर्जन पुल पर घटना के समय इलेक्ट्रानिक एवं सर्विलांस साक्ष्यों के अवलोकन से अनिल पासी उर्फ बरसाती, विशाल पटेल व हिमांशु भारतीया उर्फ सरोज के घटनास्थल पर होने की पुष्टि हुयी। अभियुक्तों पर 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
न बायपास सर्जरी न दवा कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसीˈ उपाय नसों की कर देगा सफाई
सीपीएल 2025 : पोलार्ड की विस्फोटक पारी, त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लुसिया किंग्स को 18 रन से हराया
राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात, कोटा- बूंदी में रेड अलर्ट, सेना उतरी मैदान
शेर को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की लेकिन अचानक ऐसाˈ हुआ कि हर कोई दंग रह गया कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
Petrol Diesel Price Today: आज टंकी फुल कराएं या नहीं? जानिए रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें