कोरबा, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी मोहल्ला हाथीदर में एक दुखद घटना घटी। भुवनेश्वर प्रसाद साहू नामक 60 वर्षीय व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदि था और बीती रात 10 बजे के आसपास अपने घर से निकला था।
आज शुक्रवार सुबह जब लोगों ने देखा कि वह घर से कुछ दूर रास्ते में एक छोटे से गड्डे में मुंह के बल पानी में डूबा हुआ पड़ा था, तो उन्होंने इसकी सूचना मृतक के घरवालों को दी। इसके बाद जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांड़े और सुपेत सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी उपरोड़ा भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण वह पानी में डूब गया होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
OMG! सर्जरी के दौरान हो गई मौत, फिर कुछ देर बाद वापस जिंदा हो गई महिला, कर दिया ऐसा दावा जिसे जानकर उड़ जाएंगे होश!
डायबिटीज ˏ मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां, खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
डॉक्टर ˏ की भी हुई बोलती बंद। हींग और मिश्री के साथ मिलाकर खा लें ये पत्ते, महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं
डायबिटीज नियंत्रण के लिए एक्यूप्रेशर के प्रभावी बिंदु
सुबह ˏ खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप