फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को सबमर्सिबल चला रहे किसान की करंट से मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला केशों अनवारा गांव में खेत की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल चलाने गए किसान कोमल सिंह (30) की करंट लगने से मौत हो गई। कोमल सिंह ने सबमर्सिबल चालू करने के लिए जैसे ही स्टार्टर पर अंगुली रखी उन्हें तेज करंट का झटका लगा। उनकी चीख सुनकर पत्नी रामा देवी और बच्चे मौके पर पहुंचे। परिजन तुरंत उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई माता प्रसाद के अनुसार, ट्रांसफार्मर से सीधी लाइन स्टार्टर में आई थी। तकनीकी खराबी के कारण स्टार्टर में करंट आ रहा था। कोमल सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।
इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने कोई तहरीर अभी नहीं दी है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से भारी नुक़सान, 38 लोगों की मौत, कई घायल
मेंटल हेल्थ का बहाना मारकर ली थी छुट्टी, फिर हुआ ऐसा कि बिना कुछ किए ही बॉस ने पकड़ ली चोरी, रेडिट पोस्ट वायरल
ब्रेकअप लेटर: प्रेमी बोला- मेरी गलतियों को बड़ा भाईˈ समझकर माफ कर देना तुम जैसी चालाक लड़की..
कुत्तों पर विवादित बयान देने वाले कर्नाटक के इस राजनेता को जानिए जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया समर्थन
पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियंस