पटना 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना जिलान्तर्गत आशियाना दीघा रोड में राजीव नगर के पास बने कार्यक्रम स्थल से करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया।शिलान्यास के बाद उन्होंने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दोनों परियोजनाओं को जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 272 करोड़ 27 लाख की लागत वाली जिन दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें 181 करोड़ रुपये लागत की कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) निर्माण योजना तथा 91.27 करोड़ रुपये लागत की आनन्दपुरी नाला निर्माण योजना शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने शिलान्यास करने के बाद कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) और आनंदपुरी नाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान हमने 21 फरवरी, 2025 को पटना जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया था और उस दौरान जिले की कई विकास योजनाओं की घोषणा की थी। उसी समय आनन्दपुरी नाला तथा कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) का निरीक्षण किया था, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। उनकी समस्याओं को देखते हुए मैंने निर्देश दिया था कि इन नालों को ठीक करते हुए इसके ऊपर सड़क निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे खुशी है कि आज नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इन 2 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास तथा कार्यारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी और नाले के ऊपर टू-लेन सड़क निर्माण से लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। शहर भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा।
कार्यक्रम में राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक डॉ. संजीव चौरसिया सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
'वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने' के तेजस्वी यादव के दावे के बाद निर्वाचन आयोग ने उठाया ये क़दम
न सचिन, न गेल! तो आखिर कौन? देखें एबी डिविलियर्स की ऑलटाइम फेवरेट आईपीएल XI
महाराष्ट्र के इस नए क़ानून को कहा जा रहा असहमति दबाने का हथियार, क्या 'ख़ास विचारधारा' है निशाना?
महिला क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत: चीन की टीम 14 रनों पर ऑल आउट
मोर्ने मोर्कल ने कान में ऐसा क्या कहा... मोहम्मद सिराज ने पिच पर गाड़ा झंडा, खड़े-खड़े चित हो गया अंग्रेज