– कोतवाली कटरा पुलिस टीम की तत्परता से मिली सफलता
मीरजापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली कटरा पुलिस को शुक्रवार को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के दयावन्तपुरम कॉलोनी के पास कच्ची सड़क से एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह और उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी दीपक बिंद पुत्र राजकुमार बिंद निवासी सोहता का अड्डा को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 23.30 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में थाना कोतवाली कटरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
गुलशन कुमार ने जो किया वो कोई नहीं कर पाया: अनुराधा पौडवाल
मजेदार जोक्स: पप्पू कॉपी छुपा लो
Health Tips- चाय पीने से स्वास्थ्य को मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में प्रवेश की प्रक्रिया धीमी
हरिद्वार कांवड़ मेला : दो करोड़ से ज्यादा शिवभक्तों ने भरा गंगाजल