उदयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड के नया राजपुरा स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को तीन कक्षों की छत से पलस्तर गिर गया। उस समय इन कक्षों में 45 छात्र मौजूद थे। शिक्षकों की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। विद्यालय में कुल 77 छात्र पंजीबद्ध हैं, जिनमें से घटना के दिन 64 उपस्थित थे।
पलस्तर गिरने की इस घटना से अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष फैल गया। लोगों ने स्कूल परिसर में ताला जड़ते हुए चेतावनी दी कि जब तक मरम्मत नहीं होती, वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय के चार में से तीन कक्ष जर्जर हो चुके हैं और लगातार खतरा बना हुआ है।
वल्लभनगर क्षेत्र में बीते दो दिन में यह तीसरी घटना है। रविवार को रूपावली गांव के सरकारी स्कूल में बरामदे की दीवार ढह गई थी, हालांकि अवकाश होने से जनहानि नहीं हुई। वहीं ऋषभदेव क्षेत्र के पंड्यावाड़ा स्कूल में भी रविवार को पलस्तर गिरा था। जर्जर भवन के कारण ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल की छुट्टी करवा दी थी।
घटना के बाद पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भागीरथ मेघवाल ने बताया कि विद्यालय में एक सुरक्षित कक्ष तथा परिसर में लोहे की चद्दर से छाया युक्त स्थल पर वैकल्पिक रूप से कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अभिभावकों को समझाइश दी जा रही है कि वे घबराएं नहीं, शीघ्र ही मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
इधर, पंड्यावाड़ा स्कूल में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय हुआ कि कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं पंचायत भवन में लगाई जाएंगी, जबकि 9 से 12वीं तक की कक्षाएं विद्यालय के सुरक्षित कक्षों में ही संचालित होंगी।
गौरतलब है कि हाल ही में झालावाड़ में विद्यालय की छत गिरने से सात बच्चों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद प्रदेशभर में विद्यालय भवनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
ENO से 3 गुनाˈ अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ऊंट ने मालिक काˈ सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
संतुष्ट नहीं कर पाता था पति शाहिद तो फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया ऐसा समाधान कि हो गया कांड
गांव का नाम शारीरिकˈ संबंध पर रखा, ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों