भाेपाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को अपने संगठन सृजन अभियान के तहत 71 शहर और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। इस महत्वपूर्ण संगठनात्मक फेरबदल के तहत भोपाल शहर में प्रवीण सक्सेना और भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि इंदौर में चिंटू चौक को नया शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण की कमान दी गई है। वहीं गुना से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, कई जिलों में नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिनमें बालाघाट से संजय उइके, रतलाम ग्रामीण से हर्ष गहलोत, और बैतूल से निलय डागा जैसे नाम शामिल हैं।
कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्षों की लिस्ट में महज 4 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। 6 वर्तमान विधायकों को भी जिला संगठन की कमान दी गई है। 8 पूर्व विधायकों को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। अल्पसंख्यक वर्ग से महज सतना शहर में आरिफ इकबाल सिद्धिकी को मकसूद अहमद की जगह मौका दिया गया है। कांग्रेस ने अपने 18 जिला अध्यक्षों को फिर से मौका दिया है। कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर से ऑर्ब्जवर नियुक्त किए थे। इन ऑब्जवर्स के साथ पीसीसी ने भी सहयोगी ऑब्जर्वर बनाकर जिलों में भेजे थे। ऑब्जर्वर्स ने जिलों में जाकर रायशुमारी कर अध्यक्ष के लिए नाम छांटे। दो महीने की एक्सरसाइज के बाद घोषित हुए जिला अध्यक्षों में 15 ऐसे अध्यक्ष बनाए गए हैं जिन्होंने जिला अध्यक्ष बनने के लिए आवेदन नहीं किया था, न ही पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारी की थी। लेकिन, ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट और सीनियर लीडर्स से हुई चर्चा में ये नाम जोड़े गए। और इन्हें जिलों की कमान दी गई है।
जीतू पटवारी ने दी शुभकामनाएं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी जिलों के नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ संगठन सृजन अभियान मंथन और चिंतन की प्रक्रियाओं को पार करते हुए अब संगठन की जिम्मेदारियों तक आ पहुंचा है। आगे की यात्रा भी निर्णायक है। हमें जनहित के जुटे रहना है। राजनीतिक अत्याचार का विरोध करना है। युवा, किसान, दलित, आदिवासी, महिलाओं की खास चिंता करना है। हमें मिलकर जननायक राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत करना है। पटवारी ने आगे लिखा- अपने अथक परिश्रम से हर सपने को, हर संकल्प को, हर लक्ष्य को भी साकार करना है। मुझे पूर्ण विश्वास है हमारे साझा प्रयास मप्र में कांग्रेस के विचार और संस्कार को नया विस्तार देंगे। संगठन को नई और मजबूत जमीन देंगे। 2028 में मप्र को कांग्रेस की सरकार देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
यूपी : सरकारी स्कूल की जमीन पर प्रधान ने बनाया था घर, बुलडोजर से ध्वस्त
राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री को एकता और समरसता का संदेश देना चाहिए : आनंद दुबे
लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देना प्रदेश प्रशासन की प्राथमिकता : कविंदर गुप्ता
शक्ति सिंह यादव का तंज, वोट लूटने वाली गैंग बन गई भाजपा
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं