रांची, 16 अप्रैल .
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत चल रहे मंथन कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष और पर्यवेक्षकों की बैठक सह प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. कार्यक्रम में पहुंचे अध्यक्ष और पर्यवेक्षकों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.
मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि प्रखंड स्तर की कमिटी संगठन की रीढ़ होती है. प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए हमारे पास कार्यक्रम है. संगठन में पंचायत, मंडल, प्रखंड और नगर वार्ड स्तर पर 12 सदस्य समिति कार्य करेगी. इसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और नौ महासचिव होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए झारखंड कांग्रेस ऐप लॉन्च कर दिया गया है. इस ऐप में प्रदेश कांग्रेस से लेकर पंचायत स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता अपने कार्यों की रिपोर्ट और संगठन के बारे में सुझाव शिकायत दे सकते हैं. संगठन के कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद और जुड़ाव बनाए रखने के लिए कनेक्ट केंद्र की भी शुरुआत कर दी गई है. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष और पर्यवेक्षकों को कर्तव्य और उत्तरदायित्व की जिम्मेवारी देते हुए अगले 100 दिनों की कार्य सूची भी दी.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पिछले डेढ़ माह से विभिन्न स्तरों पर संगठन के नीचे पायदान से लेकर ऊपर तक संवाद कर संगठन की मजबूती के लिए विस्तारित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता की शिकायतों सुझावों को सुनने उसका समाधान करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. सांगठनिक पदाधिकारी को अधिकार संपन्न बनाया जाएगा और काम करने वाले सम्मानित होंगे. कार्यक्रम में सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद, विधायक दल नेता प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राजेश ठाकुर, प्रदीप बलमुचू सहित अन्य मौजूद थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन
काशी को शीघ्र मिलेगा संगीत पाथवे की सौगात : रविंद्र जायसवाल
सिर्फ घोटाला शब्द पर ही तेजस्वी यादव का खुलता है मुंह और बुद्धि : विजय सिन्हा