रांची, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने जीएसटी परिषद की ओर से लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में परिषद ने कर ढांचे को सरल बनाते हुए अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को बनाए रखने तथा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस कदम से रोज़मर्रा की उपभोग वस्तुएं, किसानों के उपकरण, शिक्षा सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं और इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होंगे।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सुधार मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के साथ-साथ महिलाओं, किसानों और छोटे उद्यमियों को भी व्यापक लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न की दिशा में एक ठोस पहल बताते हुए कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा और विकसित भारत के लक्ष्य को और सशक्त बनाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ने पर यंगस्टर्स के शरीर में ये लक्षण देखे जाते हैं
सोने के भाव में उछाल के बीच जानें कैसे सस्ते गोल्ड के गहने खरीद सकते हैं आप? दुबई में भी इसलिए होती है जमकर खरीदारी
क्या आप जानते हैं? आपकी थाली का छोटा बदलाव आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकता है!
इतिहास के पन्नों में 11 सितंबर : 1893 का शिकागो धर्म सम्मेलन और स्वामी विवेकानंद का ओजस्वी भाषण
14 या 15 सितंबर...जितिया व्रत कब है? जानें संतान की लंबी आयु के लिए कब और किस देवता की करनी होती है पूजा?