जींद, 25 अप्रैल . डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सभी एसडीएम एवं डीएसपी अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करें तथा पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सोशल मीडिया की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी आपत्तिजनक, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित न हो सके. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीसी मोहम्मद इमरान रजा शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सुरक्षा के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बढ़ाने तथा सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए.
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर आने वाले दिनों में विशेष सतर्कता बरतने और कड़े सुरक्षा प्रबंध करना सुनिश्चित करें. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणियां करना, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो, एक दंडनीय अपराध है. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे शांति, सद्भाव और सामाजिक एकता बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ भाषण या गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें. प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द और शांति को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है तथा इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
ग्रामीण विकास में उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका'' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
राजस्थान में ट्रेलर की टक्कर से पीहर से लौट रहे मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत, घटना से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
जोधपुर में राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण
सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी