सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । भोरेर आलो थाने की पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रज्जाक इस्लाम है। वह सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी इलाके का रहने वाला है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने रज्जाक को आमबाड़ी अंचल मोड़ स्थित करतोया नदी पुल से गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, भोरेर आलो थाने की पुलिस ने आमबाड़ी अंचल मोड़ स्थित करतोया पुल पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को घूमते देखा। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोक कर उससे पूछताछ की। बाद में उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। जांच में पुलिस को पता चला कि युवक नामजद अपराधी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक बंदूक के साथ यहां क्या कर रहा था। भोरेर आलो थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
22 दिनों में 3.6 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, सुरक्षा के साये में जारी है यात्रा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला: अब परीक्षाओं में लागू होगा इक्विपरसेंटाइल फॉर्मूला, Z-सिस्टम खत्म
जीजा (सुहागरात को दूध पीकर बोला) – यह कैसा दूध है ? साली – वो केसर खत्म हो गया था तो मैंने आपकी पॉकेट से.. पढ़ें आगे..
साली से इश्क, साढू से जलन… जीजा ने एकतरफा प्यार में दो मासूमों को मार डाला, जंगल में मिले शव
जीजा अपनी साली से चैटिंग करते हुए- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो, साली – जीजू आप बड़े वाले वो हो…पढ़ें आगे..