नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत और अमेरिका के परस्पर संबंध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर में आई नरमी का असर आज घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार पर साफ-साफ नजर आ रहा है। आज शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद मुनाफा वसूली का दबाव भी बना। इसके बावजूद दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एसबीआई के शेयर 2.67 प्रतिशत से लेकर 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, टाइटन कंपनी और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 1.01 प्रतिशत से लेकर 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,216 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,758 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 458 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 193.64 अंक की मजबूती के साथ 80,904.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक उछल कर 81,048.67 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिर कर 80,786.71 अंक तक आ गया। इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में दोबारा तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 216.45 अंक की बढ़त के साथ 80,927.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 61.60 अंक उछल कर 24,802.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने से ये सूचकांक उछल कर 24,845.70 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट भी आई। बिकवाली के दबाव में निफ्टी फिसल कर 24,758.50 अंक तक गिर गया। इसके बाद खरीदारों ने दोबारा एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में एक बार फिर तेजी का रुख बन गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 70.55 अंक की मजबूती के साथ 24,811.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 7.25 अंक यानी 0.009 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 80,710.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 6.70 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 24,741 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success