जयपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । तेज बरसात के बाद सीकर रोड पर सोमवार को जलभराव देखने को मिला। जलभराव के चलते कई वाहन पानी में बंद पड़ गए। 26 करोड़ की लागत से जयपुर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में नया पर नया ड्रेनेज सिस्टम डवलप किया था। लेकिन सफाई के प्रति आमजन में जागरुकता की कमी और समय पर कचरा नहीं उठने के कारण ड्रेनेज सिस्टम फेल होता नजर आया।
जलभराव की शिकायत के बाद जेडीए अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सामने आया कि ड्रेनेज सिस्टम में पानी जाने के लिए लगाए गए लोहे के जाल पर एक से दो फीट कचरा जमा हो गया है। यह कचरा विभिन्न कॉलोनियों और बाजारों से बहकर पानी के साथ आया था। लोहे की जाली पर कचरा जमा होने के कारण पानी तेज रफ्तार से ड्रेनेज लाइन में नहीं जा पाया और सड़क पर एक से दो फीट पानी भर गया। हालांकि उधर निगम प्रशासन ने दावा किया कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह से माकूल है और समय पर कॉलोनियों से कचरा उठाया गया है। सीकर रोड निवासी तरुण भारती ने बताया कि समय पर कचरा नहीं उठाए जाने के कारण बारिश के दौरान यह पानी में बहकर आ गया और ड्रेनेज सिस्टम की जालियों पर जमा हो गया। इससे पानी तेजी से नहीं जाने के कारण सड़क पर भर गया। जेडीए ने ड्रेनेज का बहुत अच्छा काम किया है। बारिश के रुकते ही कुछ ही समय पर सीकर रोड से पानी निकल गया और पहले ही भांति किसी को परेशान नहीं होना पड़ा। विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि सीकर रोड पर ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा बना है। 5 इंच बारिश में भी पानी 5 मिनट में रोड पर से खाली हो गया। कुछ जगह पानी भरने की समस्या आई थी वहां पर जल के साथ बहकर आया कचरा और प्लास्टिक की थैलियां जाली पर फंस गई थी उस कारण पानी निकलने में कुछ समय लगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
लखनऊ में दरोगा की मौत, पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर दोनों पत्नियां भिड़ीं, बेटा बोला- संपत्ति के लिए जहर दे दिया
आमिर खान ने बताया Gen Z को क्यों पसंद आ रही 'सैयारा', बोले- मैं हर किस्म की फिल्म बनाना चाहता हूं
Aaj Ka Ank Rashifal: 30 जुलाई को मूलांक 2 के लिए बन रहे हैं शुभ संकेत, जानिए अन्य मूलांकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
Patna Rain: पटना में इतने बरसे बदरा, तोड़ दिया 28 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड, अब जलजमाव की स्थिति
आयुर्वेद में पुरुषों केˈ लिए अमृत है ये पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर