नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज सुबह कामकाजी लोगों को तेज बारिश का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए चेतावनी के रूप में पूर्व में जारी येलो अलर्ट को आज दिनभर के लिए रेड अलर्ट में बदल दिया है।
सुबह लगभग पांच बजे से हो रही बारिश की वजह से कुछ इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल बारिश थमने के आसार नहीं दिख रहे।गुरुग्राम के बसई रोड में जलभराव से यातायात पर प्रभाव पड़ा है।
आईएमडी ने अगले दो से तीन घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
आईएमडी ने आज सुबह जारी बुलेटिन में कहा, अगले दो-तीन घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर जारी पूर्वानुमान में तेज बारिश के लिए आगाह किया है।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा, आईएमडी ने अगले कुछ घंटों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी की 11 अगस्त की रिपोर्ट में बताया गया था कि साल की शुरुआत से अब तक दिल्ली में 706 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वार्षिक वर्षा 774.4 मिलीमीटर से 91फीसद से अधिक है।
इस बीच आईएमडी ने 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार , दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे लंबी बातचीत बिना समझौते के ख़त्म, बयानों से क्या समझ आया
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक करˈ देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
BSNL 4G Service: दिल्ली में शुरू हुआ सुपरफास्ट इंटरनेट, यूजर्स को बड़ा तोहफा,अब टेंशन नहीं, बस स्पीड का मजा
आज का मौसम 16 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, मुंबई में आसमान से बरस रही आफत... यूपी, पंजाब, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़िए वेदर अपडेट