Next Story
Newszop

दंपत्ति में विवाद होने की शिकायत पर पति ने यमुना नदी में लगाई छलांग

Send Push

स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी पुलिसहमीरपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर के मेरापुर में आज रविवार को शाम घर में दंपत्ति में आपसी विवाद होने की सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से नाराज पति ने यमुना नदी में छलांग लगा दी जिससे पानी के तेज बहाव में वह बह गया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है लेकिन नदी की उफान के कारण युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका।

हमीरपुर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर निवासी अरविन्द् निषाद (35) का आज शाम अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। पत्नी ने इसकी शिकायत यूपी-112 पुलिस से की जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पति और पत्नी को ई-रिक्शा में बैठाकर कोतवाली चलने को कहा तभी पुलिस की कार्रवाई से घबराया अरविन्द यमुना नदी में कूद गया। इस घटना से मेरापुर में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक कोई उसका पता नहीं चल सका। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र है। बताते है कि युवक के यमुना नदी के तेज बहाव में बहते देख कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। इधर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि दंपत्ति में विवाद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। जानकारी करने पर पता चला कि अरविन्द निषाद शराब पीने को लेकर पत्नी से झगड़ा किया था। इसकी सूचना यूपी-112 को दी गई थी। जिससे क्षुब्ध होकर अरविन्द यमुना नदी में कूद गया है। बताया कि गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कराई जा रही है। बता दे कि इस समय यमुना और बेतवा नदियां उफान पर है। लगातार दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से सर्च आपरेशन में भी दिक्कते आ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now