Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी ने 'स्वस्थ विश्व' बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई

Send Push

नई दिल्ली, 07 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज जारी अपने संदेश में ‘स्वस्थ विश्व’ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार ध्यान केन्द्रित करेगी. लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर योजनाओं और संसाधन बढ़ाने पर निवेश जारी रहेगा. अच्छा स्वास्थ्य हर समृद्ध समाज की नींव है.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ”विश्व स्वास्थ्य दिवस पर,आइए हम स्वस्थ विश्व बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं. हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केन्द्रित करती रहेगी तथा लोगों के स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं में निवेश करती रहेगी. अच्छा स्वास्थ्य हर समृद्ध समाज की नींव है!

उल्लेखनीय है कि इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य है’. यह थीम माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है. यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) स्थापना को समर्पित है. इसका उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना और लोगों को बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now