जयपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर एयरपोर्ट से अवैध रुप से मांस बेंगलूरु भेजा रहा है। सूचना पर ग्रेटर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर मांस को जब्त किया और उसे नष्ट करवाया।
जन्माष्टमी पर निगम की टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर एयरपोर्ट से अवैध रुप से मांस बेंगलूरू भेजा जा रहा है। इस पर सूचना निगम की टीम एयरपोर्ट पहुंची और अवैध रुप से 19 कार्टन में भेजे जा रहे 749 किलो मीट को जब्त किया गया। इस मांस की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। निगम की टीम ने मांस को जब्त कर डंपिंग यार्ड लाया गया और उसे रासायनिक तरीके स नष्ट करवाया गया।
सुरक्षा गार्डो ने की निगम की टीम से अभद्रता
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुखबिर के द्वारा डॉ राकेश कलोरियां को सूचना मिली कि अवैध रूप से बकरे का मीट जयपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए जा रहा है इस सूचना पर ग्रेटर निगम की पशु प्रबंधन शाखा की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची, अवैध रुप से भेजे जा रहे मांस के 19 कार्टनों को जब्त किया। जब पशु प्रबंधन शाखा की टीम कार्रवाई कर के एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थी इस दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड द्वारा टीम के साथ दुव्यवहार किया गया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी डॉक्टर राकेश कलोरियाँ की गार्ड के साथ बहस भी हुई। इस प्रकार की यह पहली कार्रवाई है कि अवैध रूप से जा रहे मीट को एयरपोर्ट से जप्त किया गया। मांस को लेकर किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
जिन 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं, अगर उसमें कुछ गलत नहीं तो चुनाव आयोग सार्वजनिक करे लिस्ट, दिग्विजय सिंह की डिमांड
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरनेˈ की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब निर्णायक मोड़ पर विजय शाह प्रकरण, आज अहम सुनवाई
मुख्यमंत्री साय आज दुर्ग जिले के भिलाई दौरे पर
छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “आदि कर्मयोगी अभियान”