Next Story
Newszop

बलरामपुर : स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत पर ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा

Send Push

बलरामपुर, 28 मई . बलरामपुर जिले के राजपुर में लगातार स्ट्रीट लाइटों के बंद होने के शिकायतों के बाद बीते रात को ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधियों ने नगर में पहुंचकर लगाए गए स्ट्रीट लाइटों का जायजा लिया.

नगर में लाखों रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइटें सहित हाई मास्क लाइट लगाई गई है. लाइटों के लगाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है परंतु वार्ड पार्षदों व अन्य वार्डवासियों द्वारा नगर में लगे लाइटों के बंद होने की शिकायत की जा रही थी.

स्ट्रीट लाइटों के बंद होने की शिकायत पर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल ने लाइटों को सुधारने हेतु ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया था. जिसके बाद ठेकेदार ने वार्डों में भ्रमण कर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों का सर्वे किया.

ठेकेदार सचिन गर्ग ने नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 05, 06, 08, 10, 11, 13, 14,15 सहित ओकरा कोठिपत्थल में लगे स्ट्रीट लाइट सहित हाई मास्क लाइट का जायजा लिया. ठेकेदार के साथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय सिंह व उपअभियंता अभिषेक एक्का एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइटों का जायजा लिया तो नगर में लगाए गए कुछ लाइटों को छोड़कर अधिकांश स्ट्रीट लाइटें जलती हुई पाई गई. भ्रमण के दौरान बंद पड़े लाइटों को ठेकेदार ने जल्द सुधार करने की बात कही है वहीं वार्डों में स्ट्रीट लाइटों के लिए टाइमर भी लगाने की बात भी कही है.

इस संबंध में नगर पंचायत के उपअभियंता अभिषेक एक्का आज बुधवार को बताया कि, ठेकेदार व जनप्रतिनिधियों के साथ बीती रात वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान लगभग 98 प्रतिशत लाइटें सही पाई गई. लाइटों का काम गुणवत्तापूर्ण किया गया है. चार-पांच लाइटों में कार्बन आने के कारण बंद थी, जिसे ठेकेदार को बोलकर मरम्मत हेतु कहा गया है.

नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि, रात में सभी लोग वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी लाइटें सही पाई गई है. चार पांच लाईटें खराब थी, उसे सुधारने तथा खंभों में टाइमर लगाने हेतु ठेकेदार को बोला गया है.

—————

/ विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now