सुकमा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय जगरगुण्डा, पामेड़ एरिया कमेटी नाबालिग बालक सहित 5 नक्सलियों को पुलिस ने बुधवार की देर शाम काे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामाग्री बरामद भी बरामद किया गया।
एसपी किरण चव्हाण ने आज शुक्रवार काे बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान मुखबिर के सूचना पर बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त कार्रवाई में चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगल पहाड़ी से एक नाबालिग बालक सहित 5 नक्सलियों काे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली पुलिस गश्त पार्टी को जान से मारने की नीयत से फायंरिग करने की घटना में शामिल रहे है। नक्सलियों के विरूद्ध घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में पूर्व से संगीन मामले के प्रकरण पंजीबद्ध है।
पकड़े गए नक्सलियों के पूछताछ करने पर अपना नाम ताती सोना (35 वर्ष) निवासी गोमगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम हिड़मा (20 वर्ष) वर्ष निवासी गोमगुड़ा थाना बीजापुर, मड़कम सुक्का (30 वर्ष) निवासी ग्राम जब्बागट्टा पटेलपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, जोगेन्दर यादव (50 वर्ष) ग्राम तिम्मापुरम राउतपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं विधि से संघर्षरत् होना तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना बताये गया। पकड़े गए आरोपियों के निषानदेही से विस्फोटक पदार्थ एक जिलेटिन रॉड 20 नग, डेटोनेटर 08 नग, नॉन डेटोनेटर 10 नग एवं कोर्डेक्स वायर लगभग 3 मीटर बरामद किया गया।
पकड़े गए सभी नक्सली 24 नवंबर 24 को सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से फायंरिग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध के उक्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर 16 जुलाई को गिरफ्तार कर 17 जुलाई को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 4 नक्सलियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं एक विधि संघर्षरत बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
You may also like
Stylish फोन खरीदने की सोच रहे हैं? Oppo Reno 13 की ये डील आपका दिल जीत लेगी
राजस्थान कांग्रेस में नए सिरे से संगठनात्मक बदलाव! छह प्रकोष्ठों के अध्यक्ष नियुक्त, कई ब्लॉक अध्यक्षों की भी घोषणा
करियर राशिफल 19 जुलाई 2025 : शनिवार को सुनफा योग में शनिदेव रहेंगे मेहरबान, व्यापार में धन लाभ के बनेंगे योग, देखें कल का करियर राशिफल
बिहार: पूर्व आईपीएस जयप्रकाश सिंह और अभिनेता रितेश पांडेय जन सुराज में शामिल
दक्षिण अफ्रीका में बढ़ रहा एमपॉक्स का प्रकोप, रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू